Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
इंटरटेनमेंट डेस्क। दंगल टीवी हमेशा से दर्शको के लिये नये और दिलचस्प शो लेकर आता रहा है। इसी परंपरा को जारी रखते हुये दंगल टीवी समाज की एक और कुरीति को सामने लाने का प्रयास कर रहा है। शो का नाम है “नथ” जो महिला समस्या के रुप मे आज भी समाज मे मौजूद है। दंगल टीवी के इस शो के लिये चाहत पांडे को चुना गया है। इसी के साथ दर्शको को अरिजीत तनेजा भी मुख्य भूमिका मे दिखाई देंगे। वह शो मे चिकी नाम के भूमिका निभायेंगी। यह शो दंगल टीवी पर 23 अगस्त से रात 10 बजे प्रसारित किया जायेगा।
हाल ही मे नथ सीरियल का नया प्रोमो जारी किया गया जिसमे चाहत पांडे और अरिजीत तनेजा को मंदिर मे पूजा करते दिखाया गया है। उसी समय इस प्रथा से जुडी कुछ महिलाये आ जाती है जिसे अरिजीत तनेजा मंदिर आने से रोकने के लिये कहते है। तभी चाहत पांडे उन्हे ऎसा करने से रोकती है।
इस शो के निर्माता पहले भी बेहतरीन सीरियल के लिये जाने जाते है। उनके पहले के शो मे “गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा, बेलन वाली बहू, अपना टाइम भी आएगा, एक आस्था शामिल है।
दमोह जिले से आती है चाहत:
आपको बता दें कि चाहत पांडेय दमोह ज़िले कि रहने वाली है। उन्होंने जबेरा के चंडी चौपरा गांव में प्राइमरी तक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद जबलपुर नाका पर आदर्श स्कूल में दसवीं तक पढ़ाई। इसके बाद जेपीबी स्कूल में 12 की। चाहत की मां भावना पांडे चंडी चौपरा गांव में ही टीचर हैं।
इन सीरियल में भी कर चुकी है काम:
टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय टीवी कलाकार हैं। वह तेनालीराम, राधा कृष्ण, सावधान इंडिया और नागिन 2 जैसे बड़े टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। कुछ महीनों पहले चाहत अपने साथी हीर चौपड़ा के साथ विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहीं थी।