जिले में 25-26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान सीएम शिवराज ने व्ही.सी.के माध्यम से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को किया संबोधित!

damoh corona meeting

दमोह। प्रदेश के साथ ही जिले में भी 25-26 अगस्त को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान की व्ही.सी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्षों, विधायकगणों और जिला क्राइसिस मैनेमेंट के सदस्यों को संबोधित करते हुये सभी से इस अभियान में सक्रियता से भागीदारी की अपील की।


इस आयोजित व्हीसी में दमोह एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक पीएल तंतुवाय, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ.आरके बजाज, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला सहित ब्लाक मेडिकल आफीसर और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्शन अल्बर्ट मौजूद रहे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *