दमोह में ITI संस्थान में प्रवेश हेतु पंजीयन 08 अगस्त तक होंगे, जानें पूरी प्रक्रिया

damoh iti admission 2021

दमोह। जिले में दमोह, तेंदूखेड़ा, पटेरा, नोहटा, बटियागढ़ एवं पथरिया के (ITI) आईटीआई संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। संस्थानों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, कोपा, मोटर मैकेनिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीयन 22 जुलाई से 08 अगस्त तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से किए जा रहे हैं।

प्रभारी प्राचार्य एम के प्रजापति ने बताया प्रवेश के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वी पास हैं। प्रवेश के लिए निर्धारित समय अवधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं। जिला स्तरीय संस्था दमोह में आई एम सी की सीटों पर एक वर्षीय व्यवसाय में 15000 रूपए एवं 02 वर्षीय व्यवसाय मे 20000 रूपये शुल्क में प्रवेश लिया जा सकता हैं जिस हेतु रजिस्ट्रेशन करते समय आईएमसी सीट में प्रवेश का विकल्प स्वीकार करना अनिवार्य है साथ ही आईएमसी की सीट पर प्रवेश लेने के लिए प्रथक से चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा अधिक जानकारी के लिए प्रवेश्या विवरणिका कौशल विकास संचनायल की वेबसाईट पर एवं एमपी ऑनलाईन पर उपलब्ध हैं।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *