MP Weather Update: जानिये मध्य प्रदेश में कब होगी तेज बारिश?

mp weather raining news

भोपाल। MP Weather Update: मानसून ट्रफ वर्तमान में सौराष्ट्र पर बने कम दबाव के क्षेत्र से उदयपुर, गुना, गोंदिया, जगदलपुर से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। साथ ही अरब सागर से नमी मिलने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से कहीं-कहीं छिटपुट बरसात हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। 

इसके पूर्व 17-18 जुलाई से प्रदेश में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। उधर, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सागर में 19, उज्जैन में 16, इंदौर में 12.4, होशंगाबाद में सात, श्योपुर में तीन, धार में दो, मलाजखंड में 0.6 मिलीमीटर बरसात हुई।

वर्तमान में किसी प्रभावी वेदर सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने से अपेक्षित बरसात नहीं हो रही है। हालांकि, मानसून ट्रफ के गुना से गुजरने के कारण कहीं-कहीं बारिश दर्ज हो रही है। 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। उसके प्रभाव से 17 जुलाई से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगेंगी।

हवा का रुख पूर्वी बना रहने से नहीं हो रही अपेक्षित बरसात:

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि वर्तमान में हवा का रुख पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से वातावरण को अपेक्षित नमी नहीं मिल रही है। इस वजह से बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बदलकर वर्तमान में छत्तीसगढ़ के आसपास आ गया है। इससे अब हवा का रुख बदलकर पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी होने के आसार हैं। इससे बारिश की गतिविधियों में कुछ तेजी आने लगेगी। विशेषकर इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन संभाग के जिलों में बरसात की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *