Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दमोह। जिले के पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के.सी.एस.आर. मदद से दिव्यांगजनों को एलिग्को द्वारा आयोजित परीक्षण में चयनित 188 दिव्यांगजनों के लिये 06 एवं 07 जुलाई को स्थानीय मानस भवन में शिविर आयोजित कर सहायक उपकरण प्रदाय किये जायेंगे।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप-संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आदिति यादव ने बताया शिविर आयोजन पूर्व दिव्यांगों को वितरित होने वाली सामग्री के साथ इन्सटॉलेशन कार्य एवं तकनीकी दल सामग्री वितरण पूर्व सामग्री की जांच एवं जो उपकरण प्रदाय किये जायेंगे, उसके संबंध में दिव्यांग को प्रशिक्षण आवश्यक दिशा निर्देश विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रदाय किये जायेंगे ताकि शिविर स्थल पर लाभान्वित दिव्यांगजन (हितग्राही) को परेशानी का सामना न करना पड़े।
शिविर में पुनर्वास विशेषज्ञ के सहयोग हेतु जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के फिजियोथेरेपिस्ट रियाज कुरैशी के साथ संबंधित टेक्निशियन एवं अन्य स्टाफ को संलग्न किया गया है। उन्होंने बताया जिले के 21 दिव्यांगजनों की सूची पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के कार्यालय से प्राप्त हुई थी, जो चयनित 188 दिव्यांगजन के अतिरिक्त है।
06 जुलाई के शिविर में अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे की बीच दस्तावेज सहित उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जिले की नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के माध्यम से समस्त 21 दिव्यांगजनों को सूचना एवं शिविर स्थल पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है ताकि संबंधित दिव्यांगजन लाभान्वित हो सके।