हटा में नेशनल डॉक्टर डे के अपसर पर हुआ डॉक्टर्स का सम्मान

hatta news live

हटा। जिले के सिविल अस्पताल हटा में आज सभी चिकित्सकों का डॉक्टर डे पर इसाफ स्मॉल फाइनेंस हटा के मैनेजर मुकेश मीणा तथा शिवम चौरसिया द्वारा सम्मान  किया गया। इस अवसर पर बीएमओ डॉक्टर आरपी कोरी ने केक काटकर खुशियों भरे माहौल में डॉक्टर डे मनाया। इस दौरान डॉ  विदेश शर्मा, डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ भारत तिवारी एवं डॉ अभिषेक जैन  एवं कार्यरत डॉक्टरों को उपहार भेंट किये गये।

बीएमओ डॉक्टर आरपी कोरी ने कहा आज के दिन हम सब जनसामान्य व्यक्ति डॉक्टरों के प्रति उनके द्वारा किए गए पीड़ित मानवता की कर्तव्य पारायणता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु डॉक्टर्स डे मनाते हैं। कोविड-19 संक्रमण के दौरान सभी डाक्टर्स, नर्स, मेडीकल स्टाफ ने बहुत अच्छा कार्य किया है इसके लिये उन्होंने सभी को बधाई दी। यह देश के महान डॉक्टर बिधान चंद्र राय की  पुण्य तिथि के दिन उन्हीं की याद में केंद्र सरकार ने 1991 में राष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत की है। इस अवसर पर इसाफ स्मॉल फाइनेंस हटा के मैनेजर मुकेश मीणा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।

hatta news damoh


इस अवसर पर स्मॉल फाइनेंस हटा के द्वारा उपस्थित अरविंद कुमार नेमा, बुद्धन लाल तंतुवाय, अनिल कटारिया, मुकेश असाटी, पिंकी राजपूत,कुमारी प्रिया दुबे,नरेश विश्वकर्मा, आदित्य सोनी, कुमारी श्वेता तिवारी, करुणा श्रीवास्तव और रमाकांत मिश्रा को उपहार प्रदान किये गये। अंत में बीईई बुद्धन तंतुबाय द्वारा स्माल फाइनेंस बैंक का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *