दमोह वन विभाग के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

suicide by hanging in damoh

दमोह। दमोह के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कछियाना मोहल्ला मैं रहने वाले जितेंद्र जाटव ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या करली, जितेंद्र जाटव जो कि मूलतः ग्वालियर के रहने वाले थे और दमोह वन विभाग (Damoh Forest Department) में वन आरक्षक (Conservator of Forests) की पोस्ट पर तेजगढ़ वन बीट में पदस्थ थे जो कि पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे आज जब वह ड्यूटी से वापिस घर पहुचे तो घर पहुचकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Sucide) कर ली फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है।

घर पर मौजूद पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जब जितेंद्र घर पर पहुचे तो उनसे खाना खाने के लिए कहा जितेंद्र ने कहा तुम खाना खा लो और बच्चों को खाना खिला दो मुझे खाना नही खाना मैं बहुत परेशान हूं मुझे परेशान मत करो इसके बाद वह मुंह हाथ धोने बाथरूम में चले गए किचन की बाजू से ही बाथरूम बना हुआ है जब कुछ देर तक वह बाहर नहीं आए इसी दौरान बच्ची को बाथरूम लगी तो उसे ले जाकर देखा तो जितेंद्र किचन में फांसी के फंदे पर लटके मिले नीचे रहने वाले भैया को बुलाने गए और उन्हें फंदे से नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस के द्वारा 108 वाहन के साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया इसके आगे उन्हें कुछ जानकारी नहीं आखिर ऐसा क्या हुआ जितेंद्र ने बगैर बताए इतना बड़ा कदम उठा लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या करली। 

damoh breaking news

वही इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें सेट पर पॉइंट मिला था कि कछियाना मोहल्ला में वन आरक्षक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging) का प्रयास किया गया है जिस पर वह मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना उन्होंने 108 एम्बुलेंस को दी और तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वनरक्षक जितेंद्र जाटव को मृत घोषित किया है, शव को जिला अस्पताल (District Hospital) के शव ग्रह में रखवाया गया है सुबह शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा, वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *