Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दमोह। दमोह जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा 25 जून 2021 को प्रात: 11 बजे से 5 बजे तक वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया जे.एण्डव्ही ह्यूमेन रिसोर्स सर्विस प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात के भर्ती अधिकारी अशोक सिंह मोबाइल नं.7878377971 एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री एलपी लड़िया दमोह मोबाइल नं. 8104387344 तथा गूगल मीट की लिंक meet.google.com/oho-pnhi-ygh पर जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास, ITI (आईटीआई) उम्र 18 से 28 के बीच हो वर्चुअल रोजगार मेले में सीधे मोबाइल पर संपर्क कर साक्षात्कार में भाग लेे सकेंगे।
उन्होंने बताया चयन उपरांत आवेदक को कंपनी में ज्वाईनिंग के पश्चात 10 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन पर रखा जा सकेगा साथ ही उपस्थिति लाभ भी दिया जायेगा। ग्रेज्युटी, बीमा, अन्य लीव, राष्ट्रीय अवकाश, साप्ताहिक अवकाश का लाभ भी दिया जायेगा। साक्षात्कार में शामिल होकर एवं अधिक से अधिक संख्या में लाभ लें, जॉब लोकेशन वालवा तथा सानद गुजरात रहेगी।
यह भी पढ़े – जिला अस्पताल के सफाईकर्मियों अपनी मांगों को लेकर की हड़ताल