भोपाल। एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देशभर में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि महंगाई से राहत दिलाने का नारा देने वाली मोदी सरकार में आज पेट्रोल व डीजल के भाव आसमान छू रहे है।
कमलनाथ ने आज ट्वीट करते करते हुए कहा कि ‘महंगाई से राहत वाली सरकार का नारा देने वाली मोदी सरकार में पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती क़ीमतों, खाद्य पदार्थों की क़ीमतों में मूल्यवृद्धि से खुदरा महँगाई दर मई में उच्चतम स्तर 6.3 फ़ीसदी पर पहुँच गयी है।
अबकी मार महंगाई से राहत वाली सरकार का नारा देने वाली मोदी सरकार में पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती क़ीमतो , खाद्य पदार्थों की क़ीमतों में मूल्यवृद्धि से खुदरा महँगाई दर मई में उच्चतम स्तर 6.3 फ़ीसदी पर पहुँच गयी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 15, 2021
उन्होने कहा कि जनता का जीना दुश्बार हो गया है। क्या यहीं अच्छे दिन है, मंहगाई कम करने का नारा सिर्फ जुमला साबित हुआ है और कुछ नहीं।
Leave a Reply