Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले के मुकाबले काफ़ी कमज़ोर हो गई है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब समाप्ति की ओर है। प्रदेश में कोरोना के नए केस 500 से नीचे आए हैं, वहीं 50 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 2 फीसदी से नीचे आ गई है। संक्रमण की देखा जाए तो देश में प्रदेश का 23वाँ स्थान है। वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 98 फीसदी हो गया है।
ये मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि अब हमे ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर, यदि आती भी है, तो उसका असर हो बिलकुल भी नहीं हो कोरोना संक्रमण रोकने का मूल मंत्र अधिक से अधिक टेस्टिंग करना है। लोगों के पास जा-जाकर टेस्टिंग की जाए और कोरोना के एक-एक मरीज़ की तलाश कर आइसोलेट कर उनका उपचार किया जाए।