दमोह पुलिस द्वारा पकड़ी गईं अवैध शराब

damoh sp
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार


दमोह। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पथरिया को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के आरोपी रत्नेश पिता किशोरी सींग उम्र 39 साल निवासी पिपरौधा थाना पथरिया दमोह के पास से 88 पाव लाल मशाला शराब कीमती 8800 रूपये एक मोटर साइकिल एमपी.34 एमजी 4615 कीमती 30,000 रू से अवैध रूप से शराब ले जाते मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 307/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई। 



थाना प्रभारी तेजगढ़ को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के रवाना होकर ग्राम हरदुआ में आरोपी अर्जुन पिता देवसीग गौड उम्र 45 साल निवासी हरदुआ अवैध रूप से 10 लीटर कच्ची महुआ की शराब कीमती 1000 रूपये लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र.  202/21 धारा 34 आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई।


damoh todaydamoh today


थाना प्रभारी मगरोन को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के रवाना होकर ग्राम निबोरा में आरोपी साबिर खान पिता करीम खान उम्र 24 साल निवासी कबीरपुर उम्र 24 साल अवैध रूप से 35 पाव अवैध शराब कीमती 3500 रूपये मोटर साइकिल कीमती 15000 से ले जाते मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 96/21 धारा 34 आबकारी एक्ट 128/177, 129/177, 130/177 (3) मो.व्ही.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *