Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
![]() |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। कोरोना महामारी में अपने अभिभावक (माता-पिता) को खोने वाले बच्चों को शिवराज सरकार 5 हजार रुपए की पेंशन देगी और बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (MP Govt) उठाएगी वहीं अनाथ परिवार को हर महीने राशन भी दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि हम कोरोना महामारी में अपने माता-पिता अभिभावक को खो चुके बच्चों को प्रति माह 5000 रुपए पेंशन देंगे।
इस घोषणा के बाद मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जो बेसहारा परिवारों को पेंशन, निशुल्क राशन, बच्चो को निशुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है. कई परिवार ऐसे हैं जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए।
सीएम ने कहा कि परिवार में पिता का साथ नहीं रहता तो बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे बच्चों को जीवन यापन के लिए परेशान ना होना पड़ा. इसलिए ऐसे सभी बच्चों के शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वह अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें. पात्रता ना होने के बावजूद भी ऐसे परिवार को फ्री राशन दिया जाएगा।