कोरोना फाइटर: कोविड19 से संक्रमित 93 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात

damoh corona fighter

दमोह। कोरोना वायरस के संक्रमण को बुजुर्गों के लिए अधिक घातक माना जाता है। सरकार भी इस बात का प्रचार कर रही हैं कि बुजुर्ग और बीमार लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक होने पर उनके मौत की आशंका बढ़ जाती है।


लेकिन के जिले की तहसील बटियागढ़  कोविड केयर सेन्टर से आज 93 साल के बृद्ध कोरोना से जंग जीत कर खुशी खुशी अपने घर के लिये रवाना हुये । इस मौके पर कोविड मेडिकल स्टाफ के द्वारा फूल माला पहनाकर उनके स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं देकर घर के लिए रवाना किया। 

       

इस अवसर पर मेडिकल आफिसर डॉ श्रवण पटेल,डॉ राहुल चोरसिया,अर्चना फूलकर,बँटी पाटकर,महेंद्र पटेल के अलावा एम एच क्लब के अमज़द खान,सतीश पटेल की उपस्थिति रही।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *