विवेकानन्द नगर स्थित कोविड केयर सेंटर एवं टीकाकरण केंद्र का कलेक्टर ने अचानक किया निरीक्षण

damoh collector s. krishna chetanya

दमोह। ज़िला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के द्वारा आकस्मिक रूप से विवेकानंद नगर में बने कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) एवं जिला आयुष अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहुचकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद स्टाफ से सैम्पलिंग की जानकारी ली एवं यहां पर भर्ती मरीजों की जानकारी ली वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉ. निकहत परवीन ने बताया 41 मरीज एडमिट है।


जिनका अभी उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया की यहां ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं है, ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर से काम चल रहा है। इसके पश्चात कलेक्टर जिला आर्युवेद अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पहुचे और टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) का निरीक्षण किया।


उन्होंने यहां चल रहे टीकाकरण की पूर्ण जानकारी ली। यहा पर मौजूद डॉ. नीतेश खरे ने 18+ ओर 45+ से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कल 18 प्लस के 174 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ, आज नहीं हो रहा है कल 12 मई और 13 मई को होगा, अब 18 प्लस 200 का स्लॉट एक दिन का है। उन्होंने आज 45 प्लस टीकाकरण की भी जानकारी दी। इस विजिट के दौरान कलेक्टर के साथ ज़िला सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी,आरएमओ डॉ अनुराग भी मौजूद रहे। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *