दमोह कलेक्टर के बाद एसपी को भी हटाया गया!

SP also removed after Damoh Collector!

भोपाल। दमोह उपचुनाव नतीजों के 5 दिन बाद  ही दमोह कलेक्टर तरुण राठी और एसपी हेमंत चौहान का तबादला कर दिया गया खास बात तो ये कि 5 घण्टे के अंदर ही दो बार कलेक्टर बदले गए हैं। राज्य सरकार ने चंद घंटों में ही अपना आदेश बदल दिया। उसके कुछ देर बाद एसपी का भी तबादला कर दिया गया। अब तरुण राठी की जगह एस. कृष्ण चैतन्य कलेक्टर और हेमंत चौहान की जगह डी.आर तेनिवार नये एसपी होंगे।


damoh new sp
 डी.आर तेनिवार (दमोह के नए एसपी)

जानकारी के मुताबिक़ हेमंत चौहान को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं डी आर तेनीवार को दमोह पुलिस अधीक्षक पद की कमान सौंपी गयी है, जो अब तक रतलाम जिले के जावरा में विसबल की 24वीं वाहिनी के सेनानी के रूप में पदस्थ थे।


Damoh Sp Transfer notice by Damoh Today on Scribd


इसे भी पढ़े – दमोह उपचुनाव के बाद कलेक्टर तरुण राठी का हुआ तबादला अब ये होंगे नए कलेक्टर


गरमाई सियासत:


वहीं दमोह विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने बाद हो रहें तबादलो पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है कांग्रेस ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा की दमोह उपचुनाव बीजेपी हारी लेकिन सजा कलेक्टर को दी गई। आख़िर ये क्या इशारा है..?


इसे भी पढ़े – दमोह कलेक्टर के ट्रासंफर का आदेश हुआ संशोधित, इस IAS अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *