दमोह कलेक्टर के ट्रासंफर का आदेश हुआ संशोधित, इस IAS अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

damoh new Collector

भोपाल। राज्य शासन द्वारा आज शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार दमोह कलेक्टर ट्रांसफर कर दिया गया था आदेश अनुसार दमोह में पदस्थ तरुण राठी को अब प्रदेश शासन में उपसचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इसी बीच ट्रासंफर को लेकर एक बड़ी ख़बर निकल कर आई है, दमोह में नियुक्त नए  जबलपुर के अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को यथावत उनके स्थान पर वापस कर दिया गया है।

damoh new collector
नया संशोधित आदेश

राज्य शासन द्वारा ज़ारी आदेश को संशोधित किया गया जिसमे बदलाव स्वरूप दमोह में नियुक्त नए जिला मजिस्ट्रेट अनुप कुमार सिंह नही बल्कि एस. कृष्ण चैतन्य होंगे। एस. कृष्ण चैतन्य इंदौर नगरनिगम में बतौर अपर आयुक्त के पद पर जो की अब दमोह जिले  के कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि आदेश में संशोधन की वजह अभी खुलकर सामने नही आई है की  अनुप कुमार सिंह को दमोह में पदस्थ क्यों नहीं किया गया।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *