शादी विवाह की अनुमति में अब इतने लोगों को मिलेगी इजाजत!

damoh weeding guideline
सांकेतिक फोटो


दमोह ज़िले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी द्वारा जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन दमोह लागु किया गया है। इस आदेश के तहत अब शादी समारोह में 25-25  50 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई थी।

लेकिन अब एसडीएम राकेश सिंह मरकाम ने 01 मई 2021 से शादी विवाह के कार्यक्रम में 50 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की छूट को समाप्त करते हुऐ अब शादी समारोह में कुल 20 व्यक्तियों तक सीमित कर शादी विवाह की अनुमति में 50 व्यक्तियों के स्थान पर 20 व्यक्ति सम्मिलित होने की छूट प्रदान कि हैं   अतः शादी विवाह समारोह में 20 से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर 188 आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *