Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
प्रदेश डेस्क। कोरोना के खिलाफ आव्यवस्थाओं को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ हैं पूरे जिलों में ज़िला अस्पताल की हालत ख़राब हो चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार विपक्ष के निशाने पर रहें है। लेकिन अब उन्ही के पार्टी में ही उनके खिलाफ ही आवाज उठने लग गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज अब अपनो के ही निशाने पर आ चुके हैं। पार्टी की एक नेत्री ने उन्हें राज्यपाल से शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर दी है।
अब तक पार्टी में कई नेता अप्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज और सरकार पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन अब भाजपा की एबीवीपी की ईकाई के पूर्व प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी ने खुले तौर पर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की राज्यपाल से अपील की है और कैलाश विजयवर्गीय या विष्णु दत्त शर्मा को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
![]() |
श्रेष्ठा जोशी |
आपको बता दें कि श्रेष्ठा जोशी इससे पहले भी सुर्खियों में आ चुकी है इससे पहले तकरीबन 2 साल पहले जब उन्होंने ग्रामीण इलाके के एक बीजेपी कार्यकर्ता से तू तड़ाक करते हुए गालियां देती हुई खरी खोटी सुनाई थी। यह ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें एबीवीपी के प्रदेश मंत्री के पद से हटा दिया था।
हालाकि श्रेष्ठा ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट को हटा दिया है। अब केवल मुख्यमंत्री शिवराज को पद से हटाने वाला ही पोस्ट उनके अकाउंट पर मौजूद हैं।