मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों को देगी दो महीने का मुफ्त राशन!

free ration for 3 months
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Image: AFP)

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने जरूरतमदों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरासल मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को राहत देते हुए (मई और जून) माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने का फैसला लिया है। मई और जून 2021 के महीने में गरीबों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।


देश भर के 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा:


सरकार के इस फैसले लगभग 80 करोड़ लोगों को इसका सीधा फायदा होगा। लाभार्थियों को मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने पिछले साल की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समान ही 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।


केंद्र सरकार इस योजना के तहत प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज 2 महीने के लिए मिलेगा इसके तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जाएगा। भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च करेगी। इसका फैसला लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है। कि जब देश को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है, तो देश के गरीबों को पोषण का समर्थन मिले।


पिछले साल कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। कोरोना लॉकडाउन में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हो गईं थीं और प्रवासी श्रमिक अपने घर को लौट रहे थे। उन्हें भोजन के लिए परेशानी न हो, इसी उदेश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *