Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए ‘झूठे उत्सव और खोखले भाषण’ की नहीं, बल्कि समाधान की जरूरत है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘घर पर पृथक-वास में हूं और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना वायरस ही नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां भी हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं चाहिए, देश को समाधान दो।
घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं।
भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं।
झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2021
आपको बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं देश भर में कोविड-19 के 3,14,835 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर अब 1,59,30,965 पर पहुंच गई हैं। वहीं, इस महामारी से अबतक 2,104 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,84,657 हो गई है।