मध्य प्रदेश में अब तक 69 लाख 69 हजार नागरिकों का हुआ वैक्सीनेशन!

total vaccination in madhya pradesh
सांकेतिक फ़ोटो


भोपाल Vaccination in Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल तक चले टीका उत्सव के दौरान जिस उत्साह और उमंग के साथ मध्यप्रदेश के नागरिकों ने टीकाकरण कराया है, वह दर्शाता है कि नागरिक कोरोना संक्रमण को खत्म करने के संकल्प में राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। अभी टीका उत्सव अभियान समाप्त हुआ है, लेकिन टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से जारी रहेगा।

सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जो पात्र हैं, वह स्वयं टीकाकरण अवश्य करायें और अपने स्वजनों के अलावा आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। देश-प्रदेश को संकट से उबारना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी नागरिक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं बार-बार हाथ धोने को आदत बना लें। इन सावधानियों को लगातार अपनाना आवश्यक है। यह संकल्प ही कोरोना को परास्त करने का सबसे कारगर अस्त्र है।


रिकार्ड हुआ कोरोना वैक्सीनेशन:


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक मनाये गये टीका उत्सव में 14 लाख 79 हजार 947 नागरिकों का रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ। टीका उत्सव के पहले दिन 11 अप्रैल को 3 लाख. 80 हजार 483 नागरिकों ने, दूसरे दिन 12 अप्रैल को 4 लाख 29 हजार 470 नागरिकों ने, तीसरे दिन 13 अप्रैल को 3 लाख 32 हजार 5 नागरिकों ने और चौथे दिन 14 अप्रैल को 3 लाख 37 हजार 989 नागरिकों ने वैक्सीनेशन करवाया। टीका उत्सव दिवसों को मिलाकर अब तक प्रदेश में 69 लाख 69 हजार 138 नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है।


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *