Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी कोरोना संक्रमित (Corona infected हो गए हैं। दिग्विजय सिंह ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आई है. मैं फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर ही क्वारंटीन हूं।
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021
कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को होम आईसोलेशन (homeIsolation) में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.’
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने दमोह उपचुनाव के दौरान प्रचार भी किया था। उनके अलावा कई नेता जो इस प्रचार में शामिल थे वह भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दमोह उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं जतारा से विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अपाचे, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव समेत कई अन्य नेता भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी नेताओं ने दमोह उपचुनाव में चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी।