दमोह। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदाता जो 80+ वर्ष के बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा प्रदान की गई है, घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनको मतदान करवाया जाये। इसी तारतम्य में सेक्टर ऑफिसर्स द्वारा ऐसे मतदाताओं के घर जाकर यह कार्य करवाया जा रहा है। वर्तमान में यह पूरी कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही हैं। रिटर्निंग आफीसर दमोह राकेश सिंह मरकाम ने बताया उनके द्वारा भी दो ऐसे मतदाताओं के वोटिंग का निरीक्षण किया गया है।
87 वर्षीय दादी मां ने किया मतदान:
दमोह की लगभग 87 वर्षीय सीनियर सिटीजन दादी मां सिविल वार्ड-3 निवासी ने दमोह विधानसभा अंतर्गत आज अपना मतदान करने के बाद कहा थैंक्स टू पोस्टल बैलेट। मेरा वोट मेरा अधिकार। बुजुर्ग मतदाता सरस्वती सोनी वोट कर कहा वोट घर पर किया अच्छा लगा।
आपको बता दें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित मतदान दलो द्वारा संबंधित मतदाताओं के घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 80+ मतदाताओं से डाक मतपत्र द्वारा विधिवत मतदान कराया गया है।
Leave a Reply