मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दमोह में करेंगे चुनाव प्रचार, पूर्व सीएम उमा भारती भी होंगी शामिल

damoh vidhansabha upchunav 2021

दमोह। दमोह उपचुनाव में अब प्रचार की सरगर्मियां और भी तेज हो गई है। आखिरी चरण के इस चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज जोर लगाने के लिए तैयार हैं। 17 अप्रैल को मतदान है, जहां कल बुधवार को PCC चीफ कमलनाथ की जनसभा थी।


वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1:30 बजे बांसा, ताराखेडा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज (CM Shivraj) की इस चुनावी सभा में पूर्व सीएम उमा भारती भी शामिल होंगी। 

 

उमा भारती दोपहर 3:00 बजे इमलिया घाट की जनसभा को संबोधित करेंगी इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल भी संबोधित करेंगे। वहीं शाम को 5:00 बजे एक निजी गार्डन में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह शामिल होंगे।


आपको दें कि दमोह उपचुनाव (Damoh By-Election) में बीजेपी ने राहुल लोधी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने अजय टंडन को चुनावी मैदान में उतारा है। उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ गई है। जिसके चलते ही सियासी दल ताबड़तोड़ चुनावी जनसंपर्क एवं प्रचार कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *