BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा देर रात पहुंचें दमोह, 15 अप्रैल तक दमोह रहकर संभालेंगे उपचुनाव की कमान

vd sharma damoh upchunav

दमोह। दमोह उपचुनाव को सिर्फ़ 13 दिन हो बाक़ी है, ऐसे में राजनेतिक दलों ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) कल देर रात दमोह पहुंचे। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी (Pritam Singh Lodhi) समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया जानकारी के अनुसार BJP प्रदेश अध्यक्ष 15 अप्रैल तक दमोह (Damoh) में रहकर उपचुनाव (By-Election) की कमान संभालेंगे। 

damoh upchunav vd sharma
वीडी शर्मा और BJP जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शर्मा विभिन्न सेक्टर सम्मेलनों में भाग लेंगे एवं पार्टी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में जनसंपर्क भी करेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 4 अप्रैल को प्रातः 10 बजे भाजपा जिला कार्यालय में व्यवस्था संचालन समिति की बैठक एवं 11 बजे प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेंगे और दोपहर 1 बजे युवा हिन्दू वाहिनी के सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन के पश्चात शाम 4 बजे लक्ष्मण कुटी में सेक्टर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उपरोक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन द्वारा दी गई है ।

इससे पहले 30 मार्च, मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में बीजेपी (BJP Candidate) प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने अपना पर्चा भरा था इसके बाद उन्होंने दमोह स्थित तहसील ग्राउंड में सभा को संबोधित किया था। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *