दमोह उपचुनाव के चार अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र खारिज हुऐ!

damoh bye election candidates

दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें निर्वाचन अधिकारी द्वारा चार नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया। इस प्रकार अब 37 अभ्यर्थियों में से 33 अभ्यर्थी ही शेष रह गए हैं।


निर्वाचन अधिकारी राकेश मरकाम ने बताया की दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निजाम सिंह, भगवान दास, चंद्रप्रभा एवं अनंत लाल बसोर के नामांकन में कुछ बिंदुओं पर कमी रहने के चलते इनके नामांकन पत्र निरस्त किए गए। 


इस प्रकार 33 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र शेष रह गए हैं, वहीं 3 अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *