Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
![]() |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन (Nomination) दाखिल किया इसके बाद उन्होंने स्थानीय तहसील ग्राउंड में आयोजित एक आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा जिन्होंने भाजपा को अपने खून-पसीने से सींचा, मैं उन सभी नेताओं के चरणों में नमन करता हूँ। कांग्रेस की सरकार 2018 में बनी। उनके पास कोई बहुमत नहीं था, सरकार बैसाखियों के सहारे पर थी। इस सरकार में जनकल्याण की बात नहीं होती थी, बल्कि वसूली की बात होती थी।
कमलनाथ जी के समय में विकास की योजनाएं नहीं, जनकल्याण की योजनाओं के लिए भी पैसा नहीं था, वे केवल पैसा नहीं होने का रोना रोते रहते थे। मैं कहता हूं कि विकास की योजनाओं और जनकल्याण के लिए मेरे पास पैसे ही कोई कमी नहीं है। कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री थे, तब विकास के सवाल पर उनका एक ही जवाब होता था, हमारे पास पैसे ही नहीं हैं। मैं आप सभी को कहता हूँ, मेरे पास विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है।
हमारा तो एक ही लक्ष्य है, दमोह और मध्यप्रदेश का विकास करना। कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन जी इतने बुज़ुर्ग नेता हैं, लेकिन हमारे राहुल लोधी जी के लिए वे अपशब्दो का प्रयोग करते हैं। कांग्रेस जनता को विकास नहीं दे पाई, कम से कम अच्छे शब्द तो दे देते। कांग्रेस को जब हार दिखती है, तो वे सारी मर्यादाओं को लांघ जाते हैं। कांग्रेस ने दमोह के विकास को ठप किया, हमने दमोह में विकास के यज्ञ को पुनः प्रारम्भ किया। न राहत के पैसे, न बीमा के पैसे, न कर्ज़माफी, न 0% ब्याज़ पर कर्ज़, किसानों को तरसा दिया था कांग्रेस ने।
जितनी सड़कें भाजपा की सरकार ने दमोह (Damoh) और आसपास के क्षेत्रों में दी हैं, उतना कॉंग्रेस कभी नहीं दे पाती। बिजली की व्यवस्था भी हमने की है। तीन साल के अंदर दमोह ज़िले के हर घर में टोंटी लगाकर पीने का पानी मिल जाएगा। दमोह से लेकर टीकमगढ़ होते हुए झांसी तक सड़क का निर्माण होगा।
1600 करोड़ की लागत से दमोह के हर घर को बिजली से जोड़ दिया जायेगा, हर घर उजाला में होगा। पिछले साल हमने गेहूँ उपार्जन के नए आयाम स्थापित किये। मैं सभी किसानों को आश्वस्त करता हूँ, इस साल भी सभी किसानों का एक-एक दाना यह भाजपा सरकार खरीदेगी। मेरे मेधावी भांजे-भांजियों यदि तुम्हारे माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख से कम है, तो चिंता मत करना। केवल मन लगाकर पढ़ो। तुम्हारा प्रवेश इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईआईएम आदि में हुआ, तो तुम्हारी फीस तुम्हारा मामा भरवायेगा। दमोह में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है, यह केवल हवा-हवाई बात नहीं है। हम सरकारी के साथ ही गैर-सरकारी क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर कैसे सृजित हों, इस ओर भी कार्य कर रहे हैं।