BSP विधायक रामबाई के पति को हटा न्यायालय में पेशकर भेजा गया जेल!

mla rambai husband arrest

दमोह। पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बसपा (BSP) की विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह द्वारा आज सुबह ग्वालियर में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के समक्ष आत्म समर्पण करने के बाद पुलिस ने दमोह जिले के हटा न्यायालय में पेश किया, जहां पर न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया।


हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के आरोप में विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में पुलिस और STF की टीमें आरोपी गोविंद सिंह को लगातार तलाश कर रही थी। गोविंद सिंह ने ग्वालियर में आज सुबह आईजी के समक्ष समर्पण किया। जहां से एसटीएफ की टीम उसे लेकर हटा पहुंची न्यायालय में पेशकर उसे जेल भेज दिया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *