मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा का हुआ दमोह आगमन!

damoh news today


दमोह। हिमांशु रैकवार, मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा भोपाल से सतना जाने के दौरान अल्प समय के लिए दमोह आगमन हुआ। जिसमें उनके स्वागत के दौरान लिपिक वर्ग के प्रातीय अध्यक्ष श्री राकेश हजारी एवं लिपिक वर्ग के जिला अध्यक्ष स्वामी, मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शेख हनीफ खां ने उपस्थित होकर उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया।


प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा द्वारा मनोज चैबे को उप प्रांताध्यक्ष पद हेतु मनोनीत कर प्रमाण पत्र दिया गया। सभी ने उनका हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए बधाईयां प्रेषित की। इस कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी गण उपाध्यक्ष शिवचरण पटैल, प्रीतम अहिरवाल, प्रमोद अहिरवाल, शैलेन्द्र अहिरवाल, अभिषेक राजपूत, बाबूलाल विश्वकर्मा,  देवकुमार रजक, रमेश अहिरवाल, शकील खान, कीरत सिंह ठाकुर, धर्मदास रोहित, सदन कटारे, बलदेव प्रसाद रैकवार, मनोहर अहिरवाल, इमरत अहिरवाल एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *