BSP विधायक रामबाई ने अपने पति ‘गोविन्द सिंह’ से सरेंडर करने कि अपील की

patharia mla rambai news
बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई 

दमोह। Devendra Chaurasia Case: हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार चल रहें आरोपी (Govind Singh) गोविंद सिंह ठाकुर STF और पुलिस टीमों की गिरफ्तर से अब भी बाहर है। उनकी पत्नी और पथरिया से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक रामबाई ने अपने पति गोविंद सिंह से पुलिस या न्यायालय के समक्ष समर्पण करने की अपील की है।


रामबाई ने अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। सर्वोच्च न्यायालय में 26 मार्च को विभिन्न अपीलों की पेशी लगी हुई है। इस कारण वह अपने पति गोविंद सिंह परिहार से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि वह जहां कहीं भी हो शीघ्र ही पुलिस के सामने या न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दें। यह बात वह किसी के दबाव में नहीं वल्कि स्वयं कह रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *