Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दमोह। दमोह विधानसभा सीट (Damoh Assembly Seat) से अजय टंडन (Ajay Tondon) कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे इसकी अधिकृत घोषणा पार्टी ने कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर से जिलाध्यक्ष अजय टंडन पर अपना दाव लगाया है। हालाकि शुरुआत में उन्हें जिताऊ प्रत्याशी के तौर पर नहीं माना था, लेकिन भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और पथरिया से भाजपा को समर्थन कर रही विधायक रामबाई परिहार की नाराजगी के कारण अजय टंडन को ही टिकट दिया गया है।
अजय टंडन पर कांग्रेस पार्टी ने तीसरी बार भरोसा जताया है। इस बार उनका सीधा मुक़ाबला कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए राहुल सिंह लोधी से होगा, इससे पहले टंडन दो बार पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया से मुकाबला हो चुका है। जयंत मलैया 6 बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं, लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस के राहुल सिंह लोधी ने उन्हें हरा दिया था।
दमोह सीट पर अपना कब्जा फ़िर से बरकरार रखने के लिए कांग्रेस ने माइक्रोमैनेजमेंट का प्लान तैयार किया है, संगठन के कई पदाधिकारी दमोह में डेरा डाले हुए हैं। इन्हें पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एमपी महिला कांग्रेस ने हर वार्ड में करीब 10 महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम को तैनात कर रखा है, ये कार्यकर्ता आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को बढ़ती महंगाई के प्रति जागरुक और कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिना रही है।