Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दमोह। Devendra Chaurasia Murder Case: हटा के बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कड़ी फटकार के बाद शिवराज सरकार (Shivraj Government) हरकत में आ गई है। पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार को गिरफ्तार करने की तलाश में आज भारी मात्रा में पुलिस बल सागर नाका स्थित घर पर पहुंचा।
वहीं दमोह तहसीलदार डॉक्टर बबीता राठौर और राजस्व अमला भी विधायक रामबाई के घर जेसीबी लेकर आया, यहां स्थित आवास पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गयी। राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए। दमोह सागर नाका स्थित रामबाई के निवास एवं आसपास के निर्माण कार्यों का नापतोल करते हुए। अवैध रूप किए गए अतिक्रमण में जितनी भी दिवाले एवं अन्य निर्माण किए गए थे, उनको तोड़ने की कार्यवाई की गयी है।
विधायक रामबाई के घर के समीप उनका एक निर्माणाधीन आवासीय परिसर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर मैरिज गार्डन बनाया जा रहा था। लेकिन राजस्व के रिकॉर्ड में उसका कुछ हिस्सा अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिसका नाप होने के बाद अब उसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।