Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंद्रप्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। कमलनाथ ने छतरपुर जिले के घुवारा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रप्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की दुखद घटना पर एक जांच दल घटनास्थल पर भेजने का निर्णय भी लिया है, जो मौके पर जाकर संबंधित पक्षों से चर्चा कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेगा।
छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने की दुखद ख़बर प्राप्त हुई।
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
मै सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ़्तारी हो , उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 16, 2021
इस जांच दल में पूर्व मंत्री हर्ष यादव, बृजेन्द्र सिंह राठौर, यादवेंद सिंह सहित विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, विक्रम सिंह को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में कल रात स्थानीय कांग्रेस नेता इन्द्रप्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो अज्ञात लोगों ने एक होटल के पास सिंह पर गोलियां चलाईं थी, जिससे के बाद उनकी मृत्यु हो गयी।