“आजादी का अमृत महोत्सव” 12 मार्च को दमोह में भी मनाया जायेगा, होगें कई कार्यक्रम!

amrit mahotsav damoh

दमोह। भारत की आजादी के 75 वर्ष को समारोह पूर्व मनाने के लिये “आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान दमोह संसदीय क्षेत्रांगर्त 12 मार्च 2021 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाने हेतु स्थान प्रस्तावित किये गये है, जहां स्वतंत्रता आंदोलन संघर्ष की अमर गाथाएं विद्यमान है।


इसी तहत में 12 मार्च को दोपहर 3.30 बजे मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जनपद पंचायत दमोह अध्यक्ष डॉ आलोक अहिरवार तथा देवेन्द्र सिंह राजपूत की विशेष उपस्थिति में ग्राम बालाकोट में राव स्वरूपसिंह की समाधि से प्रारंभ पर एकत्रीकरण एवं मोटर साईकिल रैली प्रारंभ होगी, 


वहीं शाम 5 बजे  जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्या संगीता अर्जुन मरकाम, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन एवं जुगल शर्मा की उपस्थिति में दलपतशाह की समाधि ग्राम सिंग्रामपुर में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

इसी प्रकार अपरान्ह 5 बजे पंडित विद्यासागर पाण्डे, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, मनीष तिवारी तथा संतोष रोहित की विशेष उपस्थिति में स्थानीय गांधी चौक दमोह में आगमन एवं दीपोत्सव कार्यक्म, अपरान्ह 5 बजे विधायक हटा पीएल तंतुवाय, पूर्व विधायक हटा उमादेवी खटीक, जनपद पंचायत अध्यक्ष पटेरा बद्री पटैल एवं गनेश सिंह ठाकुर की विशेष उपस्थिति में हिण्डोरिया के झंडा चौक पर दोपोत्सव कार्यक्रम तथा अपरान्ह 5 बजे विधायक पथरिया रामबाई सिंह परिहार ,पूर्व विधायक  लखन पटैल, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह राजेन्द्र गुरू एवं  ललित पटैल की विशेष उपस्थिति में जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम जेरठ में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।


इसे भी पढ़ें: आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ की शुरुआत कल पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे: केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *