नकाबपोश बदमाशों ने बेटी के सामने ही पिता की गोली मारकर की हत्या!

shot and killed father in front of daughter

दमोह। दमोह देहात थाने के नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत बाजार के समीप रहने वाले परम पिता बीरबल रजक उम्र (56 वर्ष) अपनी बेटी के साथ घर के बाहर चाय पी रहे थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाशो ने वहां पहुंचकर ताबड़तोड़  गोली चला दी, गोली लगने के तुरंत ही परम रजक वहीं गिर पड़े,

जिन्हें तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया, सीने में गोलियां के छर्रे अधिक लगे होने के कारण,परम रजक (56) की मौत हो गई है, दमोह देहात थाना टीआई दीपक खत्री चौकी प्रभारी एवं अन्य स्टाफ अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है, इस घटना के पीछे की वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़ें: नरसिंहगढ़ हत्या कांड के विरोध में परिजनों का फूटा गुस्सा हाईवे जाम कर आरोपियों को फांसी देने की मांग!

shot and killed father in front of daughter

मृतक परम रजक की बेटी जानकी रजक ने बताया बाइक सवार तीन नकाबपोशो ने इस घटना को अंजाम दिया है, पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया वही नरसिंहगढ़ में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *