Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भोपाल। Sidhi Bus Accident : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में हुए बस हादसे के बाद होने वाले 1 लाख 10 हज़ार परिवारों के गृह प्रवेश समारोह एवं कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया है। वहीं 17 फ़रवरी बुधवार को दमोह का दौरा भी सीएम शिवराज ने स्थगित कर दिया है,
मध्यप्रदेश के सीधी (Sidhi) में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है, इस बस मे करीब 54 यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई। अब तक 42 शव मिल चुके हैं। वहीं 6 लोगो सुरक्षित बचा लिए गया है। ड्राइवर ने खुद तैरकर बाहर आ गया। उसे हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 45 से ज्यादा होने की आशंका जताई है। कुछ शवों के बह जाने की बात भी सामने आई है।
बस सीधी से सतना जा रही थी। हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। हादसे के चार घंटे बाद 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। मृतकों में 12 छात्र भी थे।
अधिकारियों के मुताबिक ये बस सीधी से सतना जा रही थी। बस बाहर निकाल ली गई है, इसमें अनुमानित 54 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 7 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। मौके पर SDRF, आईजी, कमिश्नर, जिला प्रशासन एवं राहत दल मौजूद है। घटनास्थल पर बचाव राहत कार्य जारी है।
सीधी बस हादसे (Sidhi bus accident) के बाद राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भोपाल से हेलीकाप्टर से रीवा पहुंच गए हैं। हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।