Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भोपाल। लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल एवं गैस के दामों के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 20 फ़रवरी को दोपहर 2 बजे तक यानि आधे दिन का प्रदेशव्यापी बंद रखने का आह्वान किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पेट्रोल – डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार इजाफा हो रही है, जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है। जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आए थे, आज वे ही जनता को रोज महंगाई की आग में झोंकने मे लगें हैं।
जनता पेट्रोल डीजल के टैक्स में कमी कर राहत प्रदान करने की माँग कर रही है लेकिन भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ सदैव खड़ी है, जनता के हित के लिये हम सदैव संघर्षरत हैं और रहेंगे।
पेट्रोल- डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ और भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने को लेकर प्रदेश में कांग्रेस 20 फरवरी को जनता के माध्यम से स्वेच्छा से आधे दिन का प्रदेश बंद का आव्हान करती है। कमलनाथ ने जनता से इस बंद को सफल बनाने की अपील की है।