Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
![]() |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | फ़ोटो साभार: फ्री प्रेस जर्नल |
दमोह। CM Shivraj in Damoh: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम 17 फरवरी को प्रस्तावित है, कार्यक्रम तहसील ग्राउण्ड में होगा, वहीं सभा होगी, ध्यान से काम करना होगा, पंडाल, वैरीकेट, बैठक व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई व्यवस्था सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें, कोशिश करें कि किसी तरह से कोई अव्यवस्था नहीं हो।
कार्यक्रम में मॉस्क और सेनेटाईजर का विशेष ध्यान रखें। ये बात जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित आयोजित अधिकारियों की बैठक में व्यक्त की है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान खासतौर पर मौजूद थे।
प्रभारी कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन के साथ निर्माण कार्यो के भूमिपूजन और लोकापर्ण होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जी किसान ऋण वितरण में 5 जिलों के किसानों और हितग्राहियों से बात करेंगे। अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये हैं कोई बाधा हो तो संज्ञान में लायें और समन्वय से कार्य करें।
इसे भी पढ़ें : सीएम शिवराज का दमोह आगमन के पूर्व अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यकम स्थल का लिया जायजा
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि एम्बूलेंस मेडीकल टीम के साथ उपस्थित रहे। एम्बूलेंस दुरूस्त रहे। इस मौके पर शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा मीडिया के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
प्रभारी कलेक्टर श्रीवास्तव ने कृषि, महिला बाल विकास, शिक्षा, सामाजिक न्याय, मछली पालन, पशु चिकित्सा, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, पंचायत विभाग को प्रदर्शनी लगाने के साथ अपने-अपने पंडाल सजाने के निर्देशित दिये। उन्होंने कहा सभी विभाग प्रमुख हितग्राहियों के साथ उपस्थित रहेंगे। मंच व्यवस्था, भूमिपूजन आदि की व्यवस्था हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, सफाई व्यवस्था, वाहन पार्किग आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण विद्युत व्यवस्था जनरेटर सहित सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने हैलीपेड से तहसील ग्राउण्ड तक रूट तय है, कारकेट रिहर्सल, वाहन पार्किग व्यवस्था आदि के लिये पुलिस आरआई संजय सूर्यवंशी को निर्देश दिये गये। व्हीआईपी मार्ग सुरक्षित रहेगा। इस में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, कार्यक्रम निर्वाध रूप से चलता रहे।
उन्होंने कहा कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी की सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दें। मंच व्यवस्था पर अधिकारी पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर लें। सर्किट हाऊस व्यवस्था भी सुनिश्चित रहे। फायर ब्रिगेड कार्यक्रम स्थल और हैलीपेड पर 2 दिन पूर्व से मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में किसी भी हीला हवाली नहीं चलेगी, वैरीकेटिंग ठीक तरह से हो सुरक्षा व्यवस्था में कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था का मापदण्ड का ध्यान रखा जाये।
इस मौके पर एडीशनल पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह, एसडीएम गगन विसेन, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, तहसीलदार डॉ बबीता राठौर, सांसद कार्यालय से आरके पटले, राजकुमार सिंह, पुलिस आरआई संजय सूर्यवंशी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई एचआर पाण्डे सहित विभिन्न विभागों अधिकारीगण मौजूद थे।