बटियागढ़ तहसीलदार को लगा द्वितीय चरण में पहले दिन का कोराना वेक्सीन!

batiyagarh news

दमोह। द्वितीय चरण के कोविड-19 बैक्सीन मे आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटियागढ़ में पहले दिन का पहला टीका बटियागढ़ तहसीलदार जानकी उइके को लगाया गया। तहसीलदार जानकी उइके ने टीका लगने के बाद बताया की सभी लोग टीकाकरण कराए जिनके नाम के मैसेज आ रहे हैं।


तहसीलदार ने कहा कि लोग निडर होकर टीका लगवाए, अफवाहों पर ध्यान ना दे शासन के द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण में सहयोग करे और सुरक्षित रहे। आज 121 राजस्व कर्मचारियों को टीका लगाया गया।


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *