Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दमोह। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 और 7 मार्च को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का दौरा करेंगे और यहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) ने शनिवार को दी है। उन्होंने बताया की 6 मार्च को जबलपुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति मध्यप्रदेश न्यायिक अकादमी के एक समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद राष्ट्रपति अगले दिन 7 मार्च को दमोह जिले के सिंगौरगढ़ (Singorgarh) किले के विकास कार्यो की आधारशिला रखेंगे, दमोह से लोकसभा सांसद पटेल ने बताया कि यह किला गोंडवाना की रानी दुर्गावती से संबद्ध है और पर्यटन मंत्रालय ने इसके विकास के लिये 26 करोड़ रुपये की राशि का आवंटित की है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि कोविंद 7 मार्च को जबलपुर में केन्द्रीय सरकार के पुरातत्व विभाग के अंचल कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह के सिलसिले में एक से छह मार्च तक जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।