Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दमोह। आज केन्द्रीय संस्क्रति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने पश्चिम मध्य रेल द्वारा आयोजित नवनिर्मित 100 फीट उंचे राष्ट्रीय ध्वज के ध्वाजारोहण एवं उदघाटन किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि 1842 से 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन का टाईम तय हुआ हैं, उसमें किसी का नाम होगा तो दमोह की धरती का होगा। उन्होंने सबोधित करते हुयेे कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात कही गई हैं, मध्यप्रदेश का पेयर स्टेट मणिपुर और नागालैण्ड हैं। उन्होंने साहित्यकार एवं कालाकार, पत्रकार, लोककला से जुडे लोगो के सांस्क्रतिक आदान प्रदान में साझेंदारी करने की बात कही।
उन्होंने कहा राष्ट्र और राष्ट्रीय भक्ति कार्यक्रम में रेल मंत्रालय का एवं रेल मंत्री का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुये कहा उन्होंने दमोह को चुना, दमोह 1842 की क्रांति का उदगम स्थान हैं, इस पवित्र भूमि को यह स्थान मिला हैं, जिससे हम सभी दमोहवासी गौरान्वित महसूस करते हैं।
केन्द्रीय राज्यमंत्री पटैल ने कहा देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी 07 मार्च को रानीदुर्गावती की पहली राजधानी सिंगौरगढ़ में होने वाले उत्थान कार्यक्रम में सरंक्षण संर्वधन के लिए 30 करोड़ की लागत से होने वाले कार्योें का भूमि पूजन करेंगे़।
उन्होेंने कहा आल्हा की पत्नि के नाम से दमोह की विरासत बेलाताल में 10 करोड़ से कार्य का भूमि पूजन महामहिम करेगें, गांधी जी और लोहिया जी की ताम्र प्रतिमाए जो एक साथ स्थापित की जा रही हैं।
इसके साथ आर्किलोजिकल के जोन आफिस जबलपुर का लोकार्पण महामहिम करेगें। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने जनजातीय वर्ग के बीच में महामहिम की उपस्थिति, दमोह के यश गौरवगान का अभिनंदन करते हुये उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। साथ ही इन कार्याें के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने 26 करोड़ की राशि स्वीक्रत की हैं, शेष राशि संस्क्रति मंत्रालय देगी, इसके लिए पेट्रोलियम मंत्री का ह्रदय से उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक जबेरा, धर्मेंन्द्र सिंह लोधी, विधायक हटा श्री पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि डाॅं आलोक गोस्वामी, पूर्व विधायक लखन पटैल, पूर्व विधायक हटा उमादेवी खटीक, किसान मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल पटैल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती आसाटी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री बिहारीलाल गौतम, कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान, मोंटी रैकवार, महिला मोर्चा श्रीमति प्रतिभा त्रिवारी, कविता राय, बबली विश्वकर्मा, सुधा झारिया, ब्रज गर्ग, अनुपम सोनी, कैलाश शैलार, रूपेश सेन, नरेन्द्र बजाज, नरेन्द्र दुबे, मनीष सोनी, प्रतीम चैकसे, शंशाक लोधी, ब्रजेश कपश्या, नरोत्म कुर्मी, वर्षा रैकवार, मूरत सिंह, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित रेल्वे विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।