उमा भारती के शराबबंदी अभियान का सीएम शिवराज ने दिया जवाब, कहा ‘जब तक पीने वाले पीते रहेंगे दारू आती रहेगी!

uma bharti vs shivraj singh chauhan

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब को लेकर पहले से घिरी शिवराज सरकार (Shivraj Government) को भाजपा की फायरब्राण्ड नेता उमा भारती (Uma Bharti) के द्वारा शुरू किए जा रहे शराबबंदी (नशामुक्ति) अभियान के ऐलान करने के बाद से सीएम शिवराज की टेंशन को ओर भी बढ़ गई है,

उमा भारती के बयानों से घिरे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इसका जवाब कुछ अलग अंदाज में दिया है। उन्होंने कटनी में यह साफ-साफ कह दिया कि ‘केवल शराबबंदी से प्रदेश नशामुक्त नहीं होने वाला। “जब तक पीने वाले पीते रहेंगे तो दारू आती रहेगी,, समाज को ही नशा छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि ‘पूरे समाज के लोगों को ही नशा छोड़ने के लिए हम अभियान चलाएंगे।

उमा टीकमगढ़ से कर सकती हैं नशामुक्ति अभियान की शुरुआत:

खबरों के मुताबिक उमा भारती टीकमगढ़ में अपने गृह ग्राम डूंडा से शराब दुकानें बंद कराने का अभियान शुरू कर सकती हैं। इसको लेकर वह संकेत भी दे चुकी हैं, उमा भारती शिवराज सिंह के प्रदेश में शराब की ऑनलाइन बिक्री और शराब की दुकानों को बढ़ाने पर विरोध में रहीं हैं।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *