BSE Board Exams 2021 Date Sheet Released: CBSE के स्टूडेंट्स के लिए लंबा इंतजार आज खत्म हुआ हैं, एजुकेशन मिनिस्टर ने अपने वादे के अनुसार साल 2021 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाए 04 मई से 10 जून 2021 के बीच आयोजित होंगी, किस दिन कौन से विषय का पेपर होगा यह आज साफ हो गया है। पूरे विस्तार से शेड्यूल देखने के लिए कैडिडेट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – cbse.gov.in है।
पेपर में 33 फीसदी इंटरनल च्वॉइस के सवाल होंगे। परीक्षा का सिलेबस भी 30 फीसदी कर दिया गया है। निशंक ने कहा कि स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। अगर कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुल पाते हैं तो वह प्रक्टिकल परीक्षाएं बाद में आयोजित कर पाएंगे।
परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी, एग्जाम में फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा इसके अलावा सेनेटाइजर भी जरूरी होगा। एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी थी।
Leave a Reply