Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
वहीं राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) पहले से ही कह रहे हैं कि हम दमोह से ही चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में मलैया समर्थक अब खुलकर मैदान में आ गए हैं। इसकी झलक कल दिखाई दी जहां कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह दमोह पहुंचे ओर यहां बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया बता दे कि भूपेन्द्र सिंह को दमोह विधानसभा उपचुनाव (Damoh By Election) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यहां वे आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करने आए थे इसी दौरान मलैया समर्थकों ने जयंत मलैया जिन्दाबाद के नारे लगा दिए ओर दमोह से उनको प्रत्याशी बनाए जाने को मांग की दरसअल दमोह के कद्दावर बीजेपी नेता के समर्थकों को यह रास नहीं आ रहा है कि एक तो राहुल सिंह बीजेपी में शामिल हुए वहीं उन्हें वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन का चेयरमैन बनाया है ओर अब दमोह से बीजेपी उन्हें उमीदवार बना रहीं हैं।
इसी कारण ही मलैया समर्थक इसका खुलकर विरोध कर रहे है। साथ ही यह साफ़ हो गया है कि उनके समर्थक भी यह चाहते हैं कि विधायक के रूप में केवल जयंत मलैया ही चाहिए। कोई दल बदलू नहीं।