जिला कलेक्टर ने जिले वासियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने का किया आग्रह

 

ayushman card in damoh


दमोह। जिला कलेक्टर तरुण राठी ने सभी पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया है की वह लोकसेवा केन्द्रों मे पहुँचकर अपना आयुष्मान योजना का कार्ड बनवा ले। उन्होंने कहा है कि आम नागरिक लोक सेवा केन्द्र में भी आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। 


वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। राठी ने पात्र हितग्राहियों से कहा है कि आप अपना आयुष्मान कार्ड अपने पास के लोक सेवा केंद्र में जाकर बनवा सकतें है। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। 


कलेक्टर ने कहा है कि उक्त आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रूपये नियत है। उन्होंने पात्र हितग्राहियों से कहा है कि यदि लाभार्थी कार्ड बनवाने में कोई समस्या आती है तो लोक सेवा केन्द्र के हेल्पडेस्क कर्मचारी से सहायता ले सकते हैं।


लोकसेवा प्रबंधक श्री चक्रेश पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि आम नागरिक लोक सेवा केन्द्रों के व्‍हाट्सएप के माध्यम से जानकारी प्राप्तन कर सकते हैं। लोक सेवा केन्‍द्र दमोह के लिए 9179214019, दमयन्तीनगर के लिए 9630511105, पटेरा के लिए 6263658376, हटा के लिए 9009867314, बटियागढ़ के लिए 9713646449, पथरिया के लिए 8959398566, तेन्दूखेड़ा के लिए 7999646642 एवं जबेरा के लिए 7898655655 निर्धारित किये गये हैं।


Posted

in

, , , ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *