दमोह में बेरोज़गारी का आलम: 10वी से लेकर ग्रेज्युएशन पास युवा भी सिक्योरिटी गार्ड बनने की कर रहें कोशिश

 

unemployment in damoh

दमोह। ज़िले में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर यहां के पढे लिखे युवा रोज़गार पाने के लिए दर दर भटक रहे लेकिन इनकी सुनवाई कही नहीं होती चुनाव के पहले रोज़गार नौकरी देने की बात हर पार्टी करती है, लेकिन करती कुछ नहीं करती।

unemployment in damoh

ऐसा ही नज़ारा बटियागढ़ में दिख रहा है जहा रोजगार देने आईं सिंगरौली की एक सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा सोमवार को सिक्योरिटी गार्ड के पद के लिए रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। यह भर्ती शिविर आजीविका मिशन कार्यालय में लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं की भीड़ पहुंची। 


यहां हर युवा अपने आप को सिक्योरिटी गार्ड के पद के लिए उपयुक्त बता रहा था। ज़िले कई युवा ऐसे भी मिले जो ग्रेज्युएशन पास है वे भी सिक्योरिटी गार्ड के लिए अपना पसीना बहा रहे। यहां करीब 56 युवाओं का चयन किया गया है।


इस पद के लिए 10वी पास होना, 21 वर्ष की आयु पूर्ण, 56 किलो वजन होना और हाइट 168 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। भर्ती शिविर में शामिल बेरोजगार युवाओं ने बताया है की जब शासन द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे तो प्राइवेट नौकरी ही सही बेरोजगारी का दाग तो मिट जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *