राहुल सिंह के BJP में शामिल होने पर सांसद प्रहलाद पटेल ने कहा यह लोकतंत्र की जीत है

rahul singh prahlad patel


दमोह। केद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने संसदीय क्षेत्र दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं उन्होंने कहा की यह लोकतंत्र की जीत है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल सिंह लोधी ने बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि अब वे फिर से जनता के बीच चुनाव में जाएंगे।

उन्होंने इसके लिए राहुल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा की बीजेपी बड़ा मलहरा की सीट भी जीतेगी केंद्रीय मंत्री ने कहा की जो व्यक्ति किसी पार्टी को छोड़कर एवं विधायक के पद को छोड़कर दूसरी पार्टी में आता है।

तो उसे भी मौका मिलना चाहिए और टिकट भी उसे ही मिलनी चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में जब दमोह में उपचुनाव होगा तो वहां भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी। 



Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *