जिला पंचायत सीईओ डॉ गिरीश मिश्रा ने किया 3 सचिवों को निलंबित

damoh news

Representative Image

दमोह। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा के दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करने पर 03 सचिवों को निलंबित कर दिया है। जारी आदेशनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर सौपे गये पदीय कर्त्तव्यों, दायित्वों में  लापरवाही एवं अनियमितता बरते जाने पर मप्र सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तो ) नियम 2011 के नियम 7 के तहत गंभीर कदाचरण मानते हुये दमोह की ग्राम पंचायत समन्ना के सचिव धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत खिरिया  के सचिव जय सिंह एवं जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत सचिव रामअवतार सिंह राजपूत को तत्काल सचिव पद से निलंबित किया गया है। 

निलंबित अवधि में इन सचिवों को मुख्यालय दमोह एवं हटा रखा गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *