जुआ ,सट्टा, अवैध शराब, आईपीएल सट्टा जैसे किसी भी प्रकार के अपराध संचालित ना हो : पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान

 

sdm damoh


दमोह। जिले के पुलिस थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियां यदि संचालित होते पाई गई तो संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी। इस आशय की बात पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक को संबोधित करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जुआ ,सट्टा, अवैध शराब, आईपीएल सट्टा जैसे किसी भी प्रकार के अपराध संचालित ना हो, इन पर समस्त थाना प्रभारी सतत निगरानी रखते हुए इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पुराने फरार अपराधियों एवम वारंटीयों पर भी सतत निगरानी रखते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास करें।


समीक्षा बैठक के दौरान चौहान ने प्रत्येक थाना के लंबित अपराधों के बारे में बिंदु बार विचार विमर्श किया तथा लंबित अपराधों में शीघ्र ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा क्षेत्र में पुलिस सतत निगरानी रखें एवं गश्त भी पूर्णरूपेण करें, जिससे चोरी एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी। बैठक के दौरान समस्त एसडीओपी ,थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *