मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूलों में भी LKG और UKG की कक्षाएं संचालित होंगी!

mp school news
सांकेतिक फोटो

भोपाल। अब मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) की तरह ही अब सरकारी स्कूलों (Government Schools) में भी LKG और UKG की कक्षाएं संचालित की जाएंगी इसकी शुरूआत अगले सत्र से होगी. वहीं इन कक्षाओं के लिए अलग से शिक्षक नियुक्त भी किए जाएंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं को शुरुआत करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. इसके लिए आंगनबाड़ी को चुना जाएगा. प्रदेश भर की हर जिले की सभी आंगनबाड़ियों में एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं लगायी जाएंगी. इनके लिए शिक्षक भी अलग से नियुक्त किए।

उन्होंने आगे कहा की सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए ही LKG और UKG की शुरुआत कर रहे हैं ताकि ग्रामीण इलाकों के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का ज्ञान हो सके. 
बच्चे पहाड़ा,खड़ी और वर्णमाला को सीख सकें.बेसिक शिक्षा मजबूत होने से शिक्षा की नींव भी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *